रायबरेली-होमगार्ड जिला कमांडेंट ने ऊंचाहार कोतवाली पहुंचकर गार्डों की ड्यूटी का किया निरीक्षण,,,,

रायबरेली-होमगार्ड जिला कमांडेंट ने ऊंचाहार कोतवाली पहुंचकर गार्डों की ड्यूटी का किया निरीक्षण,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली- होमगार्ड जिला कमांडेंट ने कोतवाली पहुंचकर गार्डों की ड्यूटी निरीक्षण किया। कमियां न मिलने पर उन्हें बधाई दी और  आवश्यक दिशा निर्देश देकर लौट गए। 
     गुरुवार को जिला होमगार्ड सहायक कमांडेंट  संदीप सिंह ने कोतवाली पहुंचकर ऊंचाहार की होमगार्ड कम्पनी का ड्यूटी निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी के सभी जवान मुस्तैद मिले। ड्यूटी पर सतर्कता एवं कर्तव्य निष्ठ से कार्य करने का आदेश दिया वर्दी अच्छी पहने क्षेत्र में अपनी और पहचान होमगार्ड के नाम की छवि स्वच्छ बनाएं। पीसीएस श्री दुर्गा शंकर बाजपेई को जिला कमांडेंट द्वारा बधाई दी गई एवं अच्छी वर्दी  अच्छे विचार के लिए सब लोगों को प्रेरणा लेने के लिए कहा एवं सबको  कर्तव्य पूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरणा दी। 
मौके पर जिला होमगार्ड सहायक कमांडेंट संदीप सिंह बी ओ गौतम एवं सहायक कंपनी कमांडर होमगार्ड कमल यादव उपस्थित रहे