रायबरेली-सीएचसी और नगर पंचायत की जमीन पर बन गए भवन ,हो गई प्लाटिंग

रायबरेली-सीएचसी और नगर पंचायत की जमीन पर बन गए भवन ,हो गई प्लाटिंग

-:विज्ञापन:-




       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली- नगर से जुड़ी सीएचसी के आसपास की बेस कीमती जमीन पर अनधिकृत रूप से दर्जनों भवन बन गए । यही नहीं सरकारी जमीन की प्लाटिंग करके भूमाफियाओं ने कब्जा जमा लिया । शासन की योजना के तहत सरकारी आवास का लाभ लेकर सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर लिया गया है । क्षेत्रीय विधायक ने मामले की शिकायत की तो मामले को याचिका समिति के समक्ष प्रस्तुत किया तो मामले का खुलासा हुआ है । सोमवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने भूमि की पैमाईश की है ।
    विगत कई वर्षों पूर्व ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत के गांव खमरिया निवासी राजेश कुमार और नई बस्ती निवासी अजीत कुमार को शासन की योजना के तहत आवास आवंटित किया गया था। इस मामले की शिकायत हुई तो जांच में पाया गया की इन लोगों को गलत आवास आवंटित किया गया है। इसके बाद जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने इन दोनो लाभार्थियों से आवास के धन की रिकवरी की कार्रवाई शुरू की। इस मामले में जब राजस्व विभाग को वसूली के लिए जिम्मेदारी दी गई तो राजस्व विभाग ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की। तब पता चला कि इन दोनों लोगों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित भूमि संख्या 3965 पर गलत ढंग से कब्जा करके आवास बना लिया है। जांच और कार्रवाई के दौरान नई बस्ती निवासी अजीत कुमार की मृत्यु हो गई। इन सारे प्रकरण को क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद सोमवार को मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची ।तहसीलदार के नेतृत्व में भूमि की पैमाई शुरू हुई तो बहुत बड़ा खुलासा हुआ है ।लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से जुड़ी भूमि संख्या 3965 और 5035 पर गलत ढंग से कब्जा करके दर्जनों भवन खड़े हो गए है।  भूमि संख्या 3965 नगर पंचायत की सीमा में है, जबकि भूमि संख्या 5035 ऊंचाहार देहात की सीमा में है ।राजस्व टीम ने सोमवार को पूरी भूमि की पैमाइश करके अपनी रिपोर्ट तैयार की है ।अब यह रिपोर्ट शासन में भेजी जाएगी। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद सारी जमीनों को मुक्त कराया जाएगा और इन पर हुए भवनों को ध्वस्त किया जाएगा ।