रायबरेली - सड़क किनारे खड़े वृद्ध को अनियंत्रित स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

रायबरेली - सड़क किनारे खड़े वृद्ध को अनियंत्रित स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर तिलेडा गांव के पास सड़क किनारे खड़े वृद्ध को तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूटी सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जहां उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध फूलचंद्र पुत्र छोटेलाल उम्र 62 वर्ष निवासी कांटा मजरे मीरखनगर थाना निगोहा जनपद लखनऊ स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलेडा गांव में स्थित एक आंखों के अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया हुआ था और वापस जा रहा था। जैसे ही वह सड़क किनारे खड़ा हुआ, तभी एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा स्कूटी सवार को पकड़ लिया गया और सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल अवस्था में वृद्ध को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के उपरांत गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही स्कूटी सवार को पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर मय वाहन सहित थाने लाया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, स्कूटी सवार को मय वाहन सहित कब्जे में ले लिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।