रायबरेली- ऊँचाहार एसडीएम ने की खनन माफिओं के खिलाफ बडी कार्रवाई जाने क्या,,,,,,

रायबरेली- ऊँचाहार एसडीएम ने की खनन माफिओं के खिलाफ बडी कार्रवाई जाने क्या,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली- गंगा कटरी क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा खुदाई मशीन पुकलैंड के जरिए मिट्टी के खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद सोमवार को एसडीएम व तहसीलदार ने मौके की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद पुकलैंड मशीन को मौके पर ही सीज करते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
      पूरे लोधन मजरे जब्बारीपुर गांव के पास सदियों पुराना भींटा नुमा ऊंचा टीला था। रात के अंधेरे में खनन माफिया रात के अंधेरे में सक्रिय हो जाते हैं। और गत तीन दिनों से दो पुकलैंड मशीन के जरिए टीले के मिट्टी की खुदाई उसे 15 फिट गहरे गड्ढे में तब्दील कर दिया है। जिसकी वजह से गांव में गंगा नदी के बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव ग्रामीण संजीव कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, रामानंद आशीष कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत के बाद सोमवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्र तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता व कोतवाल बालेंदु गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुकलैंड मशीन के जरिए डंफर से मिट्टी की खुदाई का कार्य चल रहा था। टीम को देखते ही डंफर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकले। वहीं पुकलैंड मशीन को सीज कर दिया गया है। कोतवाल बालेंदु गौतम  ने बताया कि लेखपाल अज तिवारी के प्रार्थना पत्र पर अरखा गांव निवासी खनन माफिया बिपुल सिंह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।