रायबरेली-विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम नें ऊंचाहार में चलाया सघन बिजली चेकिंग अभियान,,

रायबरेली-विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम नें ऊंचाहार में चलाया  सघन बिजली चेकिंग अभियान,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम  अलीगंज स्थित स्टेशन रोड स्कूल सहित रोड के अगल-बगल चलाया गया सघन बिजली चेकिंग अभियान अवैध तरीके से बिजली जलाने वालों मे मचा  हड़कंप ।त
 बुधवार के दिन अलीगंज स्टेशन रोड स्कूल के पास जिले से आई विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम में चलाया घर-घर चेकिंग अभियान। अभियान के तहत अवैध तरीके से विद्युत प्रयोग करने वालों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई जिसमें मौर्य होटल, छोटी चाय की दुकान के कमर्शियल ना होने पर विजिलेंस टीम  ने लोगो पर की कार्यवाही, स्टेशन रोड मौर्य गेस्ट हाउस में मीटर न होने पर  कार्रवाई करने नी बात कही,उसी के  बगल में विधायक होटल के नाम से चल रहे  होटल पर की चेकिंग और अवैध तरीके से बिजली जलाने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही । इस बारे में जब टीम में मौजूद सब इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।