रायबरेली-दबंग ने अधेड़ की मामूली बात पर कर दी पिटाई

रायबरेली-दबंग ने अधेड़ की मामूली बात पर कर दी पिटाई

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-गाँव के दबंग ने अधेड़ की मामूली बात पर पिटाई कर दी। 
बिजली विभाग के संविदाकर्मी लाईनमैन को लाईन बनाने के नामपर गाँव के लोगों पैसे वसूली करके देने की बात पर भड़के दबंग की दबंगई की है। पुलिस ने दबंग को हिरासत में लिया है।
        कोतवाली क्षेत्र कनकपुर अड्डा गांव निवासी गंगादीन ने गाँव के ही एक युवक पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गुरुवार को उनके गांव की बिजली आपूर्ति के लिए बनी लाईन में फॉल्ट था। उसे दुरुस्त कराने के लिए बिजली विभाग के लाईनमैन को बुलाया गया था। लाईनमैन ने लाईन बनाने के बाद रुपए की मांग की । जिसे पूरे गाँव से वसूल कर देना था। दबंग ने गंगादीन से पूरे गांव पैसे वसूलकर लाने को कहा। गंगा दीन अपने हिस्से का पैसा दे दिया और गांव के अन्य लोगों से रुपए वसूलने से मना कर दिया। आरोप है कि इस बात से आक्रोशित होकर दबंग ने पहले गाली गलौज की और फिर गंगादीन की पिटाई कर दी। गांव के लोगों ने बीच बचाव किया । पीड़ित ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस दबंग को पकड़कर कोतवाली ले आई। शुक्रवार को पीड़ित गंगादीन ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।