रायबरेली-दस लाख की लागत से बनेगा नाला, जल भराव से मिलेगी निजात,,,,

रायबरेली-दस लाख की लागत से बनेगा नाला, जल भराव से मिलेगी निजात,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी गेट नंबर दो के खोजपुर रोड पर जल निकासी न होने से सड़क पर जल भराव की समस्या बनी हुई है। स्थानीय व राहगीरों की समस्या देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने दस लाख की लागत से सड़क किनारे नाला बनवाने को शिलान्यास किया है।
     शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र गुप्ता के साथ एनटीपीसी के खोजपुर पुर मार्ग पर पहुंची। जहां आबाद बस्ती के बीच नाली की समस्या को देखा। मार्ग पर हमेशा जल भराव के कारण सड़क पूरी तरह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके बाद अध्यक्ष ने दस लाख की लागत से एनटीपीसी गेट नंबर दो से लेकर ज्वाला देवी मंदिर नाला तक सड़क किनारे नाला बनवाने को ईंट रखकर पूजन के बाद शिलान्यास किया। इसके बाद उक्त गड्ढायुक्त सड़क के निर्माण की भी घोषणा की। कहा कि सबसे पहले जल निकासी को नाला निर्माण कराया जाएगा। इसके तुरंत बाद सड़क भी निर्माण कराया जाएगा। लोगों ने इनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है, इस मौके पर नाले की लागत 10 लाख
जिला पंचायत विभाग से बन रहा है
इस मौके पर  रहीश प्रधान अमरनाथ फौजी गया प्रसाद साहू सुभाष मौर्य.ब्रिजेस पासी,खोजनपुर प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे