देर रात UP के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 8 बड़े IAS अधिकारियों के हो गए तबादले
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ 8 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आये दिन अपने फैसलों से चौंका देती है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुडी बड़ी खबर सामने आई. जहां एक साथ 8 बड़े आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए.
चाहें वह कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या लोक प्रशासन को पारदर्शी और जनसरोकारी बनाने का, प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी तबादला नीति को डेली रूटीन का हिस्सा बनाया है. लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रही योगी सरकार के सशक्त तबादला नीति का ही परिणाम है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और लोक प्रशासनिक व्यवस्था दूसरे राज्यों के लिए एक सुशासन का उदहारण है.
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों के लिए आये दिन प्रतिबद्धता जाहिर करती है. राज्य सरकार की तबादला नीति का भी इस दिशा में बेहद अहम योगदान है. बहरहाल, देर रात शासन के इस फैसले ने सबकों चौंका दिया और 08 आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया.
इन अफसरों के हुए तबादले
- 8 IAS अफसरों का तबादला
- महेंद्र सिंह विशेष सचिव गृह बनाए गए
- रेणु तिवारी अपर आयुक्त ग्राम विकास
- शेष नाथ विशेष सचिव चीनी उद्योग,गन्ना विकास
- अरुण प्रकाश विशेष सचिव MSME विभाग
- खादी ग्रामोद्योग का अतिरिक्त प्रभार
- योगेश कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा
- टीके शिबु अपर भूमि व्यवस्था आय़ुक्त,राजस्व परिषद