पांचवी इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने किया नाम रोशन

पांचवी इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने किया नाम रोशन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता द्वारा लगातार सबा बुतुल आब्दी को खेल के प्रति जागरूक किए जाने का नतीजा रहा की पांचवी इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप नई दिल्ली में कांस्य पदक जीतकर रायबरेली की बेटी सबा बुतूल आब्दी निवासी सब्जी मंडी  ने रायबरेली जनपद वा देश का नाम रोशन किया,  त्याग राज स्टेडियम जनरल सेक्रेटरी परमीत तंवर सबा बुतूल आब्दी को ब्रोंज  मेडल वा बुके देकर सम्मानित किया सबा के कोच अकबरीद मुगल सर ने अच्छा प्रशिक्षण देकर सबा को जीत दर्ज कराई , मां नाहीद आब्दी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा जिला प्रभारी संदीप जैन जिला महामंत्री संदीप  कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता नगर प्रभारी केके गुप्ता नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता जिला युवा अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने बधाई देते हुए सबा बुतुल के उज्जवल भविष्य की कामना की ।