रायबरेली-घर से लापता हुआ युवक , मां ने जताई अनहोनी की आशंका

रायबरेली-घर से लापता हुआ युवक , मां ने जताई अनहोनी की आशंका

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक युवक घर में बिना बताए कहीं चला गया , दस दिन तक उसने फोन पर मां से बात की , उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया । उसकी मां ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
    घटना बीते माह दस अक्टूबर की है । क्षेत्र के गांव अरखा निवासिनी गीता देवी का कहना है कि उनका युवा नेता शुभम बीते दस अक्टूबर को घर में बिना बताए कहीं चला गया । उसके बाद उसके मोबाइल पर बात हुई तो उसने बताया कि वह कहीं चला आया है , दीपावली से पहले घर आ जाएगा । उससे बीस अक्तूबर तक बातचीत होती रही , किंतु बीस अक्तूबर के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया । परिजनों ने सोचा कि दीपावली तक घर आ जाएगा , किंतु वह दीपावली पर नहीं आया तो परिजनों को आशंका हुई । शनिवार को कोतवाली पहुंची युवक की मां ने मामले की तहरीर दी है । उसने संभावना जाहिर की है कि उसके पुत्र के साथ कोई अनहोनी हो सकती है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है , युवक का पता लगाया जा रहा है ।