रायबरेली-शराब पीते हुए लकड़ी ठेकेदार का युवक के साथ लड़ाई करते वीडियो हुआ वायरल,,

रायबरेली-शराब पीते हुए लकड़ी ठेकेदार का युवक के साथ लड़ाई करते वीडियो हुआ वायरल,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार- रायबरेली-शराब पीते हुए लकड़ी ठेकेदार का युवक के साथ लड़ाई करते वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है। 
      वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव का बताया जा रहा है। रविवार वायरल हुए वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि दो युवक हाथपाई कर रहे हैं। इस वीडियो युवक हाथ में शराब लेकर हाथपाई कर रहे युवकों की पहचान पट्टी रहस कैथवल गाँव निवासी वीरेन्द्र ठेकेदार के रूप में हुई है। वीरेन्द्र ठेकेदार पर पूर्व में जिला बदर की की कार्रवाई हो चुकी है। जबकि दूसरे युवक की पहचान गाँव के ही भारत लाल मार्या के रूप में हुई है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।