नीतीश की तरह पलटेंगे चिराग! RJD ने दिया ऑफर, बिहार में भूचाल की आहट तेज
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान इस समय बिहार की राजनीति का केंद्र बिंदु बन गए हैं। राजनीतिक गलियारों में उन्हे लेकर चर्चाएं तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि आरजेडी द्वारा चिराग पासवान को उनके साथ हाथ मिलाने का न्यौता दिया गया है।
राजद एनडीए को कमजोर करना चाहती
जमुई सांसद अरुण भारती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “हाल ही में राजद के एक नेता द्वारा हमारे नेता चिराग पासवान जी को एनडीए के खिलाफ उनके साथ खड़े होने का प्रस्ताव देना इस बात का सबूत है कि राजद हमारे गठबंधन को कमजोर करना चाहता है ताकि वह अपनी खोई हुई जमीन वापस पा सके। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता भी राजद की इस राजनीति को समझ चुकी है। लोग भ्रम नहीं, विकास चाहते हैं। लोग जंगल राज नहीं, विकास चाहते हैं।”
एनडीए के साथ मजबूत गठबंधन
अरुण भारती ने कहा कि चर्चा चल रही है कि हमारी पार्टी में फूट पड़ सकती है, इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि ये सारी अफवाहें आरजेडी द्वारा जानबूझकर फैलाई जा रही हैं। उनका मकसद साफ है- हमारे और एनडीए के बीच अविश्वास का माहौल बनाना ताकि वे इसका राजनीतिक फायदा उठा सकें और अपनी डूबती नाव को बचा सकें। उन्हें पता है कि अगर एनडीए एकजुट रहा तो उनकी राजनीति का कोई भविष्य नहीं है। हम उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। एनडीए के साथ हमारा गठबंधन मजबूत है।