अभिनेत्री सायंतनी घोष ने आंचल को पहनाया ‘मिस यूपी फैशन आइकान’ का खिताब

अभिनेत्री सायंतनी घोष ने आंचल को पहनाया ‘मिस यूपी फैशन आइकान’ का खिताब

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली शहर में मॉडलिंग, डांस और गायन प्रतियोगिताओं के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन माधव सेवा संस्थान के तत्वावधान में धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रदेश स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कला, संस्कृति और युवा प्रतिभाओं का शानदार संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्घाटन एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव, प्रभाकर गुप्ता, अनामिका त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां आंचल ने खिताब अपने नाम किया, वहीं वंशिका द्वितीय एवं आकृति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता आंचल को अभिनेत्री सायंतनी घोष ने ‘मिस उत्तर प्रदेश फैशन आइकन – सीजन 6’ का ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस पल पर दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। सेलिब्रिटी गेस्ट सायंतनी घोष ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते समय में कला, संस्कृति, फैशन और एक्टिंग के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। सही मंच और मार्गदर्शन से प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन वेव डांस एकेडमी के निदेशक विवेक मिश्रा एवं अमित सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच आयोजित गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में माही गुप्ता, शिवा, हबीबा, वाणी शुक्ला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को डॉ. मनीष सिंह चौहान, अरविंद श्रीवास्तव, विकास सिंह, आशना चावला, शोभित बाजपेई, शशांक श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल में रिशप शर्मा, अमरदीप, प्रीति शुक्ला, शिवांगी चौधरी, प्रीति त्रिवेदी और हरप्रीत कौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि माधव सेवा संस्थान महिलाओं और बच्चों को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में मुख्य पटल पर लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहा झा, ईशा शर्मा, ऊषा किरण सिंह, उत्कर्ष, अमन का सहयोग सराहनीय रहा।