रायबरेली-NTPC के प्रदूषण को लेकर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

रायबरेली-NTPC के प्रदूषण को लेकर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


एनटीपीसी के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी,अधिकारियों के वार्ता के बाद शांत हुआ धरना*


ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी के प्रदूषण को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया ,ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी के साथ धरना किया।
ऊंचाहार के आईमाजहानिया के सैकड़ों ग्रामीण अचानक से सड़क पर आ गए और एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ,उनकी मांगें थी कि एनटीपीसी के द्वारा गांवों का समुचित विकास कराया जाए 


ग्राम प्रधान ने बताया कि इस संबध में एनटीपीसी के अधिकारियों से वार्ता की गई थी लेकिन जवाब संतोष जनक न मिलने की दशा में धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि पूरा गांव एनटीपीसी के प्रदूषण से प्रभावित है लेकिन न ही एनटीपीसी ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर संजीदा है और न ही गांवों का कोई विकास करवाया जा रहा है।


 ग्राम प्रधान मनीष गौतम की अगुवाई में सकड़ो ग्रामीण लामबंद हो गए और एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।
धरना प्रदर्शन की खबर पर सख्त हुए एनटीपीसी अधिकारियों। ने प्रधान से संपर्क साधा और मिला बैठकर वार्ता करने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।इस मौके मौके पर जगत बहादुर,अशोक गौतम,नरेंद्र गौतम, अनूप पाल,दिलीप मिश्र,रमेश ,ईश्वर शरण सिंह ,विजय पाल सिंह ,सोहन सोनकर ,अंकित वर्मा,सिद्धार्थ सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।।