रायबरेली में सीएमएस पर कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को रोगी को बाहर से इंजेक्शन लिखने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रदीप अग्रवाल भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी की पिटाई कर दी।
इससे स्टाफ में नाराजगी व्याप्त हो गई। रोगी ने दूसरे व्यक्ति के बाहर से इंजेक्शन की पर्ची लिखने की बात बताई तो सीएमएस ने कर्मचारी से माफी मांगी। इससे काफी देर तक इमरजेंसी कक्ष में अफरातफरी रही।
दरअसल, करीब दो बजे एक रोगी ने सीएमएस को फोन करके शिकायत किया कि उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में बाहर से महंगा इंजेक्शन लिख दिया गया है। शिकायत पर कुछ देर में ही सीएमएस अचानक इमरजेंसी पहुंच गए। सीएमएस ने इमरजेंसी कक्ष में मौजूद एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।
ईएमओ समेत अन्य स्टाफ ने सीएमएस के इस बर्ताव पर नाराजगी जताई। शिकायत करने वाले रोगी को बुलाया गया। इस दौरान रोगी ने कर्मचारी के बजाय दूसरे व्यक्ति को इंजेक्शन की पर्ची लिखने की बात बताई। इस पर सीएमएस ने कर्मचारी से माफी मांगी। सीएमएस का कहना है कि किसी भी कर्मचारी के साथ मारपीट नहीं की गई थी, बल्कि बाहर से इंजेक्शन लिखने पर फटकार लगाई थी।