रायबरेली-आधा दर्जन दबंगो पर पटरी दुकानदार के साथ जमकर मारपीट का आरोप

रायबरेली-आधा दर्जन दबंगो पर पटरी दुकानदार के साथ जमकर मारपीट का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पटरी दुकानदार के साथ आधा दर्जन दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। दबंगों की पिटाई से दुकानदार को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
पीड़ित पटरी दुकानदार ने घटना की लिखित शिकायत शहर कोतवाली पुलिस को दी है। शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बिना किसी उकसावे के दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।