रायबरेली-मिट्टी खनन के डम्फर ने विद्युत पोल में मारी टक्कर , टला बड़ा हादसा

रायबरेली-मिट्टी खनन के डम्फर ने विद्युत पोल में मारी टक्कर , टला बड़ा हादसा
रायबरेली-मिट्टी खनन के डम्फर ने विद्युत पोल में मारी टक्कर , टला बड़ा हादसा

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी खनन करने रात में ढुलाई कर रहे डम्फर ने अनियंत्रित होकर रात में विद्युत पोल में टक्कर मार दी । जिससे विद्युत पोल टूट गया , पास में ट्रांसफार्मर भी था , उस समय विद्युत प्रवाह भी संचालित था , किंतु कोई हादसा नहीं हुआ ।



      यह घटना क्षेत्र के सेमरी पटेरवा मार्ग पर स्थित गांव गंगेहरा गुलाल गंज के सामने का है । बरसात बंद होने के बाद पुनः गंगा एक्सप्रेसवे के लिए रात दिन मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सैकड़ो की संख्या में डंफ़र मिट्टी लेकर रात दिन क्षेत्र की सड़कों को रौंद रहे है। गुरुवार की रात मिट्टी लेकर जा रहे एक डम्फर  ने गंगेहरा गुलालगंज गांव के पास विद्युत पोल को टक्कर मार दी। जिससे विद्युत पोल टूट गया। इस पोल के पास ही ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ था। घटना के समय विद्युत प्रभाव भी संचालित था, किंतु गनीमत थी कि कोई हादसा नहीं हुआ ,अन्यथा बड़ी घटना हो जाती। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने अवर अभियंता को दी है ।अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।