Raibareli-योगी सरकार में बीजेपी नेता की गुंडई

Raibareli-योगी सरकार में बीजेपी नेता की गुंडई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली: योगी सरकार में बीजेपी नेता की गुंडई, लेखपाल को फोन पर चमड़ी निकालने की दी धमकी ,क्षेत्रीय लेखपाल को फोन पर धमकी देना बीजेपी नेता को पड़ा महंगा, लेखपाल की तहरीर पर गदागंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ठाकुर बृजेश सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल अमर सिंह यादव को फोन पर दी थी चमड़ी निकाल देने व अधिकारियों को देख लेने की धमकी। ऊंचाहार तहसील में तैनात है पीड़ित लेखपाल