सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज, गोरखपुरवासियों को देंगे यह बड़ी सौगात

सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज, गोरखपुरवासियों को देंगे यह बड़ी सौगात

-:विज्ञापन:-

लखनऊ;सीएम योगी आज रविवार से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम योगी जनता को कई बड़ी सौगात देंगे. सीएम सबसे पहले गोरखपुर के मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां सीएम 343 करोड़ की लागत से संचालित होने वाली 35 परियोजनाओं का लोकार्पण व 41 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर गोरखपुर के लोगों में उतासाह देखा जा रहा है.

सीएम योगी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और मंदिर के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे. सीएम सोमवार की सुबह उठकर मंदिर में पूजा पाठ करेंगे. इसके बाद वह हमेशा की तरह जनता दरबार लगाएंगे. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेगे. जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ 110 करोड़ की लागत से स्थापित PVC पाइप यूनिट का लोकार्पण करेंगे. साथ ही 96 उद्यमियों को औद्योगिक भूमि के प्रमाण पत्र बांटेंगे.