रायबरेली-ऊंचाहार समाधान दिवस में शिकायत आई 25 , निपटी मात्र चार

रायबरेली-ऊंचाहार समाधान दिवस में शिकायत आई 25 , निपटी मात्र चार

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली--शनिवार को दीपावली के अवसर अवकाश होने के चलते सोमवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया,इस दौरान कुल 25 शिकायती पत्र आये, जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
पूरे रिसाल मजरे कमोली गाँव निवासी छिटई ने गाँव के ही व्यक्ति के विरुद्ध अपनी जमीन पर खड़े पेडों को कटवाकर बेचने की शिकायत की,कोटराबहादुर गंज निवासी सुंदरलाल ने गाँव के ही युवक के विरुद्ध भूमिधरी जमीन पर से रास्ता बनवाने की शिकायत की,मकवापुर गाँव निवासी सजनलाल ने ईट भट्ठा संचालक पर भूमिधरी जमीन व सरकारी नाली पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
इस मौके पर तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, बीडीओ कामरान नेमानी, बीडीओ रोहनियां सुनील कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।