रायबरेली- सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन वा व्यापार मंडल के साथ कोतवाली हुई बैठक,,,,,

रायबरेली- सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन वा व्यापार मंडल के साथ कोतवाली हुई बैठक,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

 ऊंचाहार-रायबरेली-नगरीय क्षेत्र में कई अव्यवस्थाओं के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं ।इन हादसों को रोकने के लिए अब प्रशासन सक्रिय हुआ है।
         मंगलवार को कोतवाली में एनएचएआई , प्रशासन और व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है ।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम आशीष मिश्रा ने की है ।इस दौरान लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद थे ।बैठक में यह तय किया गया है कि नगर के मुख्य चौराहे से लेकर गंदा नाला पुल तक सड़क की पटरियों से पूरी तरह अतिक्रमण हटाया जाएगा ।इसके अलावा मनी का पुरवा गांव के पास और ब्रिज से जुड़ा हुआ वी टर्न के स्थान पर यू टर्न बनाया जाएगा ।जिससे वाहन आसानी से मुड़ सके ।इसके अलावा बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन को जाने वाली मार्ग पर खड़ी होने वाले निजी बसों को वहां से हटाया जाएगा ।इस संबंध में स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, राजू सोनी ,हरिशंकर साहू ,एजाज अहमद ,श्रीनिवास गुप्ता और मोहम्मद असलम समेत कोतवाल व तहसीलदार भी मौजूद थे।