Raibareli-बसावन खेड़ा साधन सहकारी समिति का भवन जर्जर,एक-एक बोरी खाद के लिए भटक रहे किसान*

Raibareli-बसावन खेड़ा साधन सहकारी समिति का भवन जर्जर,एक-एक बोरी खाद के लिए भटक रहे किसान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पिछले तीन साल से नहीं आ पायी खाद*

*समिति में खाद न आने से किसान के सामने दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदना मजबूरी*

सरेनी-रायबरेली-बसावन खेड़ा साधन सहकारी समिति का भवन जर्जर होने से किसान एक-एक बोरी खाद के लिए भटक रहे हैं!उल्लेखनीय है कि साधन सहकारी समिति मुरारमऊ ग्राम पंचायत में है!यह भवन सरेनी-भोजपुर मार्ग पर स्थित है!समिति के कार्यवाहक सचिव विशेश्वर ने बताया है कि भवन की छत जर्जर है व टपकती है!यह छत कभी भी गिर सकती है,जिससे कोई भी इसके नीचे जाने को तैयार नहीं है!समिति में धन की कमी होने से इसकी मरम्मत भी नहीं हो पा रही है!यहाँ पिछले तीन साल से खाद नहीं आ पायी है!गावँ के पूर्व प्रधान व किसान शिवदर्शन यादव ने बताया है कि पिछले तीन सालों से समिति से जुड़े किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।समिति में खाद न आने से किसान के सामने दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदना मजबूरी है!बरजोर खेड़ा के रामकुमार लोधी भी समिति के भवन की मरम्मत न कराये जाने से यहाँ से खाद न मिलने के मामले को गंभीरता से न लेने पर नाराजगी जतायी है!गांव के प्रमोद कुमार का कहना है कि भाजपा के सबका साथ सबका विकास के दावे की कलई समिति का जर्जर भवन ही खोलकर रख देता है!गांव के संदीप यादव ने मामले की जाँचकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है!श्री यादव ने सभी किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अन्य विकल्प तलाशने पर भी जोर दिया है!