रायबरेली-रंगोली एवं दीपों से जगमग हुआ सरस्वती विद्या मंदिर

रायबरेली-रंगोली एवं दीपों से जगमग हुआ सरस्वती विद्या मंदिर

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में दीपावली इस बार कुछ खास रही। दीपावली से एक दिन पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने  रंगोली का निर्माण किया, छात्र एवं छात्राओं ने विविध प्रकार की आकृतियों में रंगों से दीपक सजाए और फिर दीपावली के दिन 551 रंगीन दीपों को रंग बिरंगी रंगोली के चतुर्दिक रखकर जब दीप जलाए तो पूरा वातावरण प्रकाश से जगमग हो उठा। इसके पश्चात विद्यालय की चारदीवारी पर जगमगाती कतारबद्ध दीपमाला ,आने जाने वालों को बरबस आकर्षित कर रही थी। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने दीपोत्सव में लगे आचार्य दुर्गेश चंद्र पांडेय ,शशि भूषण मणि तिवारी, प्रदीप पांडेय मयंक त्रिपाठी, कर्मचारियों एवं छात्रों के इस कार्य की भूरि -भूरि प्रशंसा की। दीप पूजन के पश्चात सभी को मिठाइयां वितरित की गई।