Raibareli-धान खरीद में लापरवाही करने वाले मंडी सचिव व केंद्र प्रभारी को जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई।

Raibareli-धान खरीद में लापरवाही करने वाले मंडी सचिव व केंद्र प्रभारी को जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
मो- 945 1130 505



सलोंन। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता अचानक कृषि उत्पादन मंडी समिति सलोन पहुंचकर वहां चल रहे धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोरे का स्टाक  क्रय पंजिका तथा किसानों के संपर्क रजिस्टर को बारीकी से खंगाला तथा वहां उपस्थित किसानों से बातचीत भी की। मंडी परिसर में मंडी समिति का चल रहे धान क्रय केंद्र पर धान खरीद में रुचि न दिखाने पर केंद्र प्रभारी व मंडी सचिव को फटकार भी लगाई। सोमवार की दोपहर को जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता अचानक कृषि उत्पादन मंडी समिति सलोन पहुंचकर वहां चल रहे पी सी एफ ,मार्केटिंग, तथा मंडी समिति समेत पांच धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पर किसानों का धान खरीदने की तैयारी अधूरी होने पर मंडी सचिव व केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने धान बेचने वाले किसान कल्लू पुत्र राम जी आवन निवासी जौद हा तथा समसपुर गांव निवासी राकेश पुत्र राम सजीवन के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर धान बेचने की पूरी जानकारी ली। उन्होंने धान प्रेषण की सबसे बड़ी समस्या बताई तथा कहा की ट्रांसपोर्टर को निर्देश दिया गया है कि राइस मिल मालिक के साथ बैठक कर आपसी तालमेल मिलाकर धान प्रेषण की समस्या जल्द से जल्द निपटाए। मंडी समिति के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि किसानों के धान खरीद के लिए अपने क्रय केंद्र पर व्यवस्थाएं पूरी कर ले तथा क्रय केंद्र बराबर खुला रहना चाहिए कमिश्नर के आदेश पर मंडी समिति का क्रय केंद्र बनाया गया है इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर विपणन निरीक्षक शशि भूषण चतुर्वेदी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अरविंद विश्वकर्मा समेत अन्य केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।