रायबरेली- तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ रद्द 25 को पुनः होगा मतदान,,,,

रायबरेली- तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ रद्द 25 को पुनः होगा मतदान,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रियबलेली-तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद का चुनाव रद्द हो गया है। आगामी 25 नवंबर को पुनः अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे।
बताते चले की बीती 14 नवंबर को अध्यक्ष के हुए चुनाव में दो प्रत्याशी शिवगोपाल सिंह और दिनेश बहादुर सिंह के लिए वोट डाले गए थे। जिसमे दोनो प्रत्याशी को 32 32 बराबर मिले थे जिसमे लोगों ने टास कराने की बात कही किंतु दोनो प्रत्याशी के राजी न होने के  कारण चुनाव समिति ने चुनाव रद्द करके पुनः चुनाव कराने का एलान किया है। लोगो का मानना इस बार चुनाव में और कड़ा होने की संभावना है। इस बात की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष चंद्रकिशोर शुक्ल ने दी है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी, गजाधर लाल वर्मा, धर्मेश पाठक, राकेश चंद्र पाठक,विमल शुक्ला,मोहित श्रीवास्तव, राजनारायण मिश्र, अवधेश यादव सहित अन्य सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।