रायबरेली- नगर स्थित बस स्टैंड पर सपा के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रायबरेली- नगर स्थित बस स्टैंड पर सपा के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-नगर स्थित बस स्टैंड पर लखनऊ से प्रयागराज जाते समय पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ,जिसके बाद उनका काफिला गंतव्य के लिए रवाना हुआ।
सोमवार को पूर्व मंत्री व जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव प्रयागराज स्थित एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जिनका काफिला दोपहर बाद नगर स्थित बस स्टैंड पर पहुंचा, जहां पहले से ही मौजूद सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, इस दौरान समाजवादी पार्टी व शिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये,जिसके बाद काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, वरिष्ठ सपा नेत्री नसीम सईद, शिवहर्ष यादव, प्रधान गुड्डू यादव, प्रधान अनिल यादव, छविनाथ यादव, आशीष शुक्ला, पप्पू यादव, अरशद सुल्तान समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।