रायबरेली-नुक्कड़ नाटक द्वारा दिया संदेश,,,,,

रायबरेली-नुक्कड़ नाटक द्वारा दिया संदेश,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

- संस्कृति का विकास और शिक्षित समाज की परिकल्पना साक्षरता से ही संभव 

ऊंचाहार-रायबरेली -शनिवार को  को डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार  में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला साक्षरता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने यह बताने की कोशिश    कि महिला शिक्षा सदैव से समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उपयोगी है। अगर महिला शिक्षित होती है तो परिवार शिक्षित होता है और शिक्षित परिवार शिक्षित समाज  का निर्माण करता है।
      यह संदेश दिया गया कि  सरकार द्वारा इस संदर्भ में प्रयास किया जा रहा है ,परंतु यह प्रयास अधूरा रहेगा, अगर समाज में  महिला शिक्षा के प्रति जागरूकता नहीं आएगी। एक  विकसित समाज वही समाज माना जाता है , जहां महिलाओं को  समान अधिकार ,शिक्षा एवं सम्मान मिले। नाटक के माध्यम से नए भारत के निर्माण तथा समता, सक्षमता और सजगता के लिए साक्षर और शिक्षा को जरूरी बताया गया । नाटक में कहा गया कि पढ़ने लिखने की संस्कृति का विकास और शिक्षित समाज की परिकल्पना नारी साक्षरता से ही संभव है । इस नुक्कड़ नाटक में  सलिल मिश्रा, अनुज त्रिपाठी, प्रिया  जयसवाल, रिया शुक्ला, अनामिका निर्मल ,अमिता, दीपांजलि एवं मोहम्मद अबरार ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद थे ।