Raibareli-आरेडिका के 3 मेगावाट सौर संयंत्र की क्षमता में हुई 130 किलोवाट की वृद्धि*

Raibareli-आरेडिका के 3 मेगावाट सौर संयंत्र की क्षमता में हुई 130 किलोवाट की वृद्धि*
Raibareli-आरेडिका के 3 मेगावाट सौर संयंत्र की क्षमता में हुई 130 किलोवाट की वृद्धि*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने किया लोकार्पण*

*सौर संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता 3 मेगावाट से बढ़कर हुई 3.13 मेगावाट*



रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में स्थापित सौर संयंत्र की विद्युत उत्पादन क्षमता में 130 किलोवाट की वृद्धि की गई!जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को किया गया!इससे सौर संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता 3 मेगावाट से बढ़कर 3.13 मेगावाट हो गई!महाप्रबंधक ने बताया कि आरेडिका जीरो कार्बन उर्त्सजन की ओर बढ़ रही है!यह उसी कड़ी में एक कदम है!साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी यह योजना है कि मार्च-2024 तक 14 मेगावाट के अतिरिक्त सौर संयंत्र को स्थापित कर आरेडिका विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके तथा अपने कुल विद्युत उपयोग को सौर ऊर्जा द्वारा पूरा कर सकें!आरेडिका के प्रधान मुख्य विधुत अभियंता हरीश चन्द्र ने


 बताया कि अभी तक इस सौर संयंत्र की क्षमता 3 मेगावाट थी इसको क्रमिक रूप से बढाया जा रहा है!जिससे अधिकाधिक नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन किया जा सके एवं तापीय ऊर्जा के उपयोग को कम किया जा सके!जिसके फलस्वरूप ऊर्जा संरक्षण अभियान में तो मदद मिलेगी ही साथ ही साथ रेलवे राजस्व की बचत भी होगी!बताते चलें कि 17 मार्च 2023 को वर्तमान महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने आधुनिक रेल कोच कारखाने के जीएम पद का कार्यभार ग्रहण किया था तभी से रेल कोच कारखाना नित्य नई ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ा रहा है और भारत राष्ट्र के विकास के योगदान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और धीरे-धीरे पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ रहा है!इस अवसर पर आरेडिका के  प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता  एस एस कलसी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी  संजय कुमार कटियार,प्रधान मुख्य अभियंता  राजेश अग्रवाल,प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राजीव खण्डेलवाल,प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चंद्र,प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम के शकरवाल,प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्र,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर एन तिवारी और जनसंपर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव सहित उच्च अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे!