रायबरेली-समाज सेवियों ने गरीबों के जीवन में बिखेरी खुशियां , अभावग्रस्त बस्ती में मनाई दिवाली

रायबरेली-समाज सेवियों ने गरीबों के जीवन में बिखेरी खुशियां , अभावग्रस्त बस्ती में मनाई दिवाली

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र के बभनपुर गांव के पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष हरिशरण सिंह उर्फ मुन्नू ने समाज सेवियों के साथ मिलकर अभावग्रस्त बस्ती में जाकर दिवाली मनाई और गरीबों के जीवन ने दीपोत्सव की खुशियां बिखेरी ।
         समाज सेवियों ने  गांव के गरीबों के जीवन में खुशियां बांटने की पहल की है। उनके  द्वारा दीपावली के मौके पर गांव के उन लोगों तक भी खुशियां पहुंचाई गई, जो हर साल अंधेरे में या अभावों में दीपावली मनाने का मजबूर होते थे। इनके सराहनीय प्रयास एनटीपीसी के आसपास के गांव के दर्जनों गरीब परिवारों के लिए दीपावली पर्व को यादगार बना दिया। दीपोत्सव पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष और एनटीपीसी की सामाजिक संस्था जीवन दीप सत्संग मंडल के सदस्यों ने गांव पहुंच गरीबों के साथ दीपावली मनाई। इन लोगों ने गरीब परिवारों को मिठाई , मोमबत्तियां और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से साहबलाल श्रीवास्तव , प्रेम शंकर श्रीवास्तव , दुर्गेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे ।