Raibareli- 4 पर हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा

Raibareli- 4 पर हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: संदिग्ध परस्थितियो में मां व एक माह की बेटी का शव मिलने का मामला

मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत 4 पर हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा

घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकते मिले थे मां व दुधमुही बेटी का शव

वर्ष 2019 में मृतका का हुआ था विवाह

मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या किए जाने का लगाया था आरोप

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे कोइली मजरे सराय दिलावर गांव की घटना