रायबरेली-निपुण भारत से बदल रहा सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल: एआरपी

रायबरेली-निपुण भारत से बदल रहा सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल: एआरपी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने में शिक्षकों की अहम भूमिका: रितेश कुमार 

सुंकल बल्ला के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक कम्पोजिट विद्यालय जरैला में हुई सम्पन्न

रायबरेली- अमावां ब्लॉक के संकुल बल्ला में बुधवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक कम्पोजिट विद्यालय जरैला में सम्पन्न हुई। प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही सरकार की तरफ से चलाए जा रहे निपुण भारत लक्ष्य पर भी विस्तार से बात की गई। 

एआरपी रितेश कुमार और अब्दुल मन्नान ने प्रधानाध्यापकों को बताया कि निपुण भारत अभियान से अब स्थिति पहले से बेहतर हो रही है। अब विद्यालयों में बेहतर कार्यपुस्तिका भी आ रही है, जिसकी वजह से अब स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की छवि को सुधारने की कड़ी में निपुण भारत अभियान शुरू किया गया है। सरकार की तरफ से शुरू किए गए इस अभियान से अब सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का बेहतर माहौल हो रहा है। अब सरकारी विद्यालयों की छवि समाज में भी बेहतर बन रही है। उन्होंने कहा कि अब हमें और सुधार की आवश्यकता है और बेहतर कार्ययोजना के साथ में काम करने की जरूरत है। जिससे विद्यालयों में अकादमिक माहौल को पहले से बहुत ही बेहतर किया जा सकें। 

पाठ्ययोजना के माध्यम से कैसे बेहतर पढ़ाया जाए, इसके बारे में शिक्षिका मधु पाल ने बताया। वहीं, टीएलएम के जरिए बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के बारे में प्राथमिक विद्यालय हिलगी की शिक्षिका राणाी वर्मा ने बताया। संकुल शिक्षिका सत्यभामा सोनकर की तरफ से कागजी रूप से कैसे मजबूत किया जाए, इसके बारे में बताया गया। मासिक बैठक का आयोजन शफीकुर्रहमान खां, धर्म कुमारी और राम प्रकाश अवस्थी की अध्यक्षता में किया गया। संचालन नोडल संकुल बल्ला नीरज कुमार ने किया। 
इस मौके पर शैल कुमारी, हेमलता, राजेन्द्र सिंह, सुधीर, रामभरत, कृपाशंकर, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, हरिचन्द्र पाण्डेय, महफूज, कुटई, राम नरेश, गरिमा सिंह, अर्चना, फातिका बानो, उल्लसिया असगर, हनी गुलाटी, आएशा, इशरत जहां, फरीदा बेगम, फरजाना, अनीता देवी, वंदना यादव, प्रभा गुप्ता, करुणा यादव, रितु चौहान, राम गोपाल, प्रेरणा अहिरवार, सुनीता, रामेश्वरी, प्रवेश आदि लोग मौजूद रहे।