रायबरेली - महिलाओं को मिला सुरक्षा का सीधा नंबर, अब एक कॉल पर पहुंचेगी पुलिस

रायबरेली - महिलाओं को मिला सुरक्षा का सीधा नंबर, अब एक कॉल पर पहुंचेगी पुलिस

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- महिलाओं तक अब त्वरित सहायता पहुंचेगी। इसके लिए थाने-कोतवाली में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह ने सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया है। इससे महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में होने पर इन पर संपर्क कर सकेंगी। महिलाओं की सुरक्षा को जनपद पुलिस ने प्राथमिकता पर रखते हुए उनके सम्मान एवं त्वरित सहायता के लिए जनपद के सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किया हुआ है.साथ ही मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी भी बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे किसी भी आपात स्थिति, अपराध, छेड़छाड़, उत्पीड़न, हिंसा या संदेहजनक गतिविधि की स्थिति में महिलाएं सीधे संपर्क कर सकेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी भी महिला या बालिका के साथ किसी प्रकार की असामाजिक या आपराधिक गतिविधि होती है अथवा कोई भी संदेहजनक व्यक्ति या घटना दिखाई देती है तो वह तत्काल मिशन शक्ति केंद्र के जारी किए गए सीयूजी नंबरों पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्यवाही की जाएगी। यह भी कहा कि महिला संबंधी अपराध के पंजीकृत अभियोगों की पीड़िता, वादिया उक्त सीयूजी नंबर पर कॉल करके संबंधित प्रकरण की प्रचलित विवेचनात्मक कार्यवाही के बारे में जानकारी कर सकेगा।