Raibareli-रानीखेड़ा चौराहे से नीबी-निसगर मार्ग की हालत दयनीय*

Raibareli-रानीखेड़ा चौराहे से नीबी-निसगर मार्ग की हालत दयनीय*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*गंगा कटरी को जोड़ने वाले हजारों की संख्या में किसान,सब्जी व्यापारी इसी मार्ग से रानीखेड़ा,सरेनी व लालगंज की करते हैं बाजार*

*मार्ग का तारकोल हुआ गायब,गड्ढों में तब्दील हुआ मार्ग*

*सड़क के खराब होने की वजह से चार से पांच किलो मीटर की परिक्रमा कर अपने-अपने काम व रोजगार के लिये जा रहें हैं लोग*

*स्थानीयों ने लोकनिर्माण विभाग से की अविलम्ब सड़क की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त कराये जाने की मांग*



सरेनी-रायबरेली-रानीखेड़ा चौराहे से नीबी-निसगर मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में है!ज्ञात हो कि गंगा कटरी को जोड़ने वाले हजारों की संख्या में किसान सब्जी व्यापारी इसी मार्ग से रानीखेड़ा,सरेनी व लालगंज की बाजारे करते हैं!उक्त मार्ग का तारकोल तो गायब हो ही चुका है,साथ में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस कारण आये दिन कोई न कोई यात्री व राहगीर गिरकर चोटिल हो रहा है!उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंद्रह नवंबर तक गड्ढा मुक्त सड़के करने का आदेश लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों को दिया था,किंतु उक्त आदेश मजाक बन कर रह गया है!पूरनपुर निवासी कल्लू सिंह ने बताया कि मेरी दुकान के सामने यह स्थिति है कि पैदल निकल पाना बहुत मुश्किल है! नितिन त्रिवेदी व प्रतीक सिंह ने भी बताया कि इसी रोड़ से तमाम मंत्री,विधायक निकलते है किंतु आज तक किसी ने भी उक्त सड़क को नहीं देखा!उक्त सड़क के खराब होने की वजह से लोग चार से पांच किलो मीटर की परिक्रमा कर अपने-अपने काम रोजगार के लिये जा रहे हैं!क्षेत्र के हजारों लोगों ने जिसमें राजकुमार पाल,धर्मपाल,पूर्व प्रधान नीबी शशिकांत अग्निहोत्री,पूर्व प्रधान नीबी वंश बहादुर सिंह उमाकांत पांडेय सोनू अग्निहोत्री ने लोकनिर्माण विभाग से अविलम्ब सड़क की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त कराये जाने की मांग की है!