Raibareli-आखिर कब सोनकर साहब ! नशे के कारोबार पर लगाएंगे लगाम

Raibareli-आखिर कब सोनकर साहब ! नशे के कारोबार पर लगाएंगे लगाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 साहब!चिप्पड़ गांजे का कारोबार हुआ तेज


रायबरेली- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में  नशाखोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। शराब के नशे से तो हर कोई परिचित है लेकिन इन दिनों नगर के युवा वर्ग में गांजा का नशा का खुमार चढ़ा हुआ है। इस नशे की गिरफ्त में दस साल से लेकर अधिक उम्र के लोग शामिल है। जिनको इस नशे की लत ने इस कदर जकड़ रखा है कि कस्बे के आसपास के कई ऐसे ठिकाने बन चुके है जहां पर गांजा के नशे का मजा लेने युवा पीढ़ी से लेकर बच्चे, बूढ़े पहुंचते है। ज्ञात कि गाजा प्रेमियों को कस्बे में गांजा बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाया करता है और यह सिलसिला अभी नही बल्कि इस समय और तेजी पकड़े हुए। जबकि इस पर अभी तक रोकथाम नही किया जा सका है लेकिन गांजा के नशे की लत में अब युवा वर्ग ज्यादा डूबते जा रहे है, जो रोजाना इस नशे के आदि बन चुके है और सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इनमे से कई अच्छे परिवारों से नाता रखने वाले युवा लोग है जिनको इस नशे की लत बुरी तरह लग चुकी है कस्बे के कई ऐसे ठिकाने है जहाँ पर सुबह होते ही युवा ग्रुपों में इकठ्ठा होकर गांजा का धुंआ उड़ाते हुए दिखाई देते है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में इस समय चिप्पड़ गांजे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है और युवा पीढ़ी नशे का आदि होता जा रहा है अब देखना यह होगा कि क्या सोनकर साहब नशे के कारोबार लगाम लगा पाते हैं या नही ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।।।