रायबरेली-इलेक्ट्रिक गोदाम से बैटरी चोरी करने वाला गिरफ्तार

रायबरेली-इलेक्ट्रिक गोदाम से बैटरी चोरी करने वाला गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -इलेक्ट्रिक गोदाम से बैटरी चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उसके पास से चोरी की बैटरी भी बरामद हुई है । उसे सोमवार को जेल भेजा गया है ।
         ज्ञात हो कि शनिवार की देर शाम नगर के रेलवे ओवर ब्रिज मनी का पुरवा गांव के सामने शिव प्रकाश साहू के इलेक्ट्रिक दुकान से एक बैटरी उस समय गायब हो गई थी , जब वह गोदाम में सामान रख रहे थे । बाद में सामान की गणना करते समय बैटरी चोरी की जानकारी हुई तो गोदाम में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला गया। जिसमें एक व्यक्ति चोरी करते हुए कैद हुआ था ।उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने किस घटना में नगर के बस स्टेशन निवासी प्रमोद कौशल पुत्र राम आसरे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी हुई बैटरी भी बरामद हुई है ।बताया जाता है कि पकड़ा गया व्यक्ति नशेड़ी है और वह अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहता है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को जेल भेजा गया है।