रायबरेली-फिर चला ऊंचाहार कोतवाल का चाबुक तीन सातिर चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

रायबरेली-फिर चला ऊंचाहार कोतवाल का चाबुक तीन सातिर चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता रात गश्त के दौरान कस्बे से पिपरहा गांव को जाने वालेओ मार्ग पर मिली है ।पकड़े गए चोरों के पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं।
         रात गश्त के दौरान पिपराहा मार्ग पर स्थित कंकरिया मैदान के समीप  सरकारी ट्यूबवेल के पास कुछ लोग बैठे हुए थे ।पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ा तो इनके पास से तमंचा , चाकू , नकब लगाने का उपकरण बरामद किया है। पकड़े लोगों में सोनू मोदनवाल निवासी अकोदिया रोड कस्बा ऊंचाहार, नट्ट उर्फ सल्टू  निवासी अमलिहा का पुरवा और मो अनीस निवासी अलीगंज शामिल हैं। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर चोर हैं। इन्होंने पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। गुरुवार को इन्हें जेल भेजा गया है।