Raibareli-खाते में पैसा ना आने से ठंड से कांप रहे कम पोजिट विद्यालय पकसारावा के नौनिहाल।

Raibareli-खाते में पैसा ना आने से ठंड से कांप रहे कम पोजिट विद्यालय पकसारावा के नौनिहाल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो- 945 1130 505


सलोन-ठंड से सिकुड़ रहे सैकड़ों नौनिहाल सरकारी पेच में फसा पैसा खाते में न आने से अभी तक  नही खरीद पाए स्वेटर। शनिवार की दोपहर को पकसरावा गांव के कंपोजिट विद्यालय को देखा गया तो वहां एक नहीं सैकड़ों स्कूली बच्चे बिना स्वेटर के ठंड से कांप रहे थे। बच्चों से जब स्वेटर की जानकारी की गई तो तो बच्चे तो कुछ नहीं बता पाए परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक निहाल अहमद ने बताया कि विद्यालय में 611 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें 65% बच्चों का यूनिफॉर्म व स्वेटर का पैसा आया था। वह बच्चों के अभिभावकों के खाते में डाल दिया गया था। ऊपर से पैसा ना आने तथा बच्चों व उनके अभिभावकों का आधार सही न  होने से लगभग 35% बच्चों के खातों में पैसा नही गया है। जहां प्रशासन ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था तथा रेन बसेरा की व्यवस्था कर रहा है वही इस हाड़ कपाती ठंड में नौनिहाल ठंड से सिकुड़ रहे हैं।