रायबरेली- वित्तविहीन विद्यालय एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गई सामान्य ज्ञान एवं बौद्धिक परीक्षा..*

रायबरेली- वित्तविहीन विद्यालय एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गई सामान्य ज्ञान एवं बौद्धिक परीक्षा..*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट -अनुज कौशल

आज एन एच पब्लिक स्कूल परसदेपुर व स्टूडेंट पब्लिक स्कूल अहल डीह में रायबरेली वित्तविहीन  विद्यालय एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्राइमरी एवं जूनियर स्तर की सामान्य ज्ञान एवं बौद्धिक परीक्षा में टॉप 10 बच्चों को संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं परीक्षा प्रभारी सूरज यादव द्वारा  प्रशस्ति पत्र एवं मेंडल देकर सम्मानित किया गया।
एन एच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अब्दुल बारिक खान ने कहा कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं से बच्चों में सामान्य ज्ञान एवं बौद्धिक विकास का संचार होता है। समय-समय पर विद्यालयों में ऐसी परीक्षाएं होनी चाहिए।
स्टूडेंट पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रबंधिका श्रीमती आशा मौर्या ने संगठन के इस प्रयास की सराहना करते हुए संगठन का आभार व्यक्त किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अभी जिन बच्चों का टॉप 10 में चयन हुआ है वे सभी बच्चे अक्टूबर माह में होने वाली जिला स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे तथा विजेता छात्र-छात्राओं को पुनः सम्मानित किया जाएगा।