Raibareli-अमर शहीद बीरा पासी स्मारक का होगा नवनिर्माण

Raibareli-अमर शहीद बीरा पासी स्मारक का होगा नवनिर्माण
Raibareli-अमर शहीद बीरा पासी स्मारक का होगा नवनिर्माण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के लिए नगर पंचायत लालगंज ने भेजा प्रस्ताव

लालगंज-रायबरेली - आजादी के स्वतंत्रता संग्राम 1857 के नायक राना बेनीमाधव बक्स सिंह के सेनापति वीरवर बीरा पासी का स्मारक जो लालगंज नगर पंचायत कार्यालय के निकट तिराहे पर स्थापित है जो छतिग्रस्त पडा है जिसके पुनर्निर्माण के लिए एक पत्र लालगंज एसडीएम नवदीप शुक्ला को क्षेत्र के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ अधिवक्ता विनय भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना,


 वाई०पी० सिंह जिलाअध्यक्ष संस्कार भारती, राहुल वर्मा डायरेक्टर मां शक्ति कोचिंग क्लासेज तथा धीरज सिंह युवा समाजसेवी दीपेमऊ ने सौपा था तथा एक पत्र धर्मेन्द्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री को भेजा था जिसपर हुए निर्देश पर नगर पंचायत लालगंज ने कार्यवाही करते हुए वीरवर बीरा पासी स्मारक के नवनिर्माण के लिए पं०दीनदयाल नगर विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा है जिसमें बताया है कि शासन से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति होने पर नवनिर्माण कराया जाएगा । 
जिसपर प्रतिनिधि मंडल में सामिल सभी सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, एसडीएम लालगंज के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता तथा नगर पंचायत के साथ-साथ मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने महापुरुष के सम्मान को प्राथमिकता दी जो प्रशंसनीय है तथा समाज को एक संदेश है कि हमारे महापुरुष सर्वप्रथम है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया जिनसे हमारे युवा पीढी को शिक्षा लेनी चाहिए ।