रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मिली जन शिकायतों का अधिकारियों के साथ बैठकर किया निस्तारण,,,

रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मिली जन शिकायतों का अधिकारियों के साथ बैठकर किया निस्तारण,,,
रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मिली जन शिकायतों का अधिकारियों के साथ बैठकर किया निस्तारण,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के तीन दिवसीय सेवा संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु एनटीपीसी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ एक बृहद बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी समेत जनपद के सभी प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।



प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की सेवा एवं संकल्प यात्रा के प्रथम चरण का प्रारंभ 15 अगस्त को अरखा गांव से हुआ था जो कि रोहनिया ब्लॉक के गौरीशंकर बड़ागांव में  समाप्त हुई ।इस दौरान लगभग 85 किलोमीटर की पदयात्रा हुई। यात्रा के दौरान सैकड़ो गांव के लोगों से सीधे संवाद करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और लोगो को भरोसा दिलाया की प्रदेश व केंद्र की सरकार की तरफ आपकी समस्याओं को सुनने के लिए मुझे आपके पास भेजा है। यात्रा के दौरान लगभग विभिन्न समस्याओं को लेकर 600 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे।उन सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु गुरुवार को एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में जनपद के सभी अधिकारियों को बुलाया गया था जिसमें जिलाधिकारी माला सिन्हा,अपर जिलाधिकारी, ई डी एनटीपीसी, ए सी विद्युत विभाग, सीएमओ, बीएसए, डी डी उद्यान विभाग, पी डी पंचायत विभाग सी ओ सलोन, उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, स्थानीय पुलिस अधिकारी, स्थानीय राजस्व अधिकारी,स्थानीय बिजली एवं जल विभाग अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री जी अधिकारियों को निर्देशित किया यात्रा दौरान प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र करना है। क्षेत्र में प्राप्त अधिकतर शिकायतों में विकास को लेकर थी, इसके अलावा बिजली, पानी, सड़क, नहरों में पानी का ना आना आदि अनेक प्रकार की समस्याएं थी। प्रमुख रूप से ऊंचाहार खरौली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य, शहजादपुर से सैदलीपुर के मध्य क्षोभ नाला पर पुल निर्माण की मांग, बांधा बेरी से गोलाघाट गोकना के पास सड़क निर्माण, काशीपुर गांव से काशीपुर चौराहा तक विद्युत पोल लगाए जाने की मांग, खरौली गांव से शमशान घाट तक सड़क निर्माण , कल्याणी व जब्बारीपुर के बीच पुलिया का निर्माण, सीएचसी ऊंचाहार व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हटवा से हाई टेंशन लाइन को हटाए जाने के संबंध में, ऊंचाहार सलोन मार्ग पर गेट नंबर 2  से तहसील मार्ग के निर्माण की मांग, रोहनिया में डीलौली माइनर में पानी न आने की शिकायत प्रमुख रूप से रही हैं।
 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी विधानसभा,दिलीप यादव,देवेंद्र सिंह, अभिलाष चंद्र कौशल,पवन सिंह, जितेंद्र सिंह अरखा,गुड्डू यादव, चुन्नू सिंह,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।