Raibareli-धुंध भरी रात में ठंड से बचाने के लिए ई.विजय रस्तोगी ने पहुंचाए कंबल

Raibareli-धुंध भरी रात में ठंड से बचाने के लिए ई.विजय रस्तोगी ने पहुंचाए कंबल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


जो यात्री समय से घर नहीं पहुंच पाए और रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने के लिए मजबूर हुए उनको और ठंड से बचाने के लिए
ई. विजय रस्तोगी ने सर्द रात में कंबल पहुंचाएं।

बीती रात विजय रस्तोगी राजेंद्र बाजपेई राजकुमार गुप्ता डॉक्टर धनंजय सिंह अरुण यादव आशुतोष शर्मा विपुल श्रीवास्तव और राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मिलकर ऐसे स्थानों को चुना जहां पर वह लोग रात बिता रहे थे जिनके पास कोई आशियाना नहीं 
या फिर दूसरे जिले से आए और घर वापस नहीं जा पाए ऐसे लोगों को कंबल देने का काम किया।

इं. विजय रस्तोगी ने बताया कि ये
सेवा का काम हमेशा चलता रहेगा 
जिससे ठंड के मौसम में श्रमदाताओं को यात्रियों को और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों राहत पहुंचाई जा सके उन्होंने बताया कि हर वर्ष ठंड में उनका यह अभियान चलता है जिसे इस बार भी सुचारू रूप से चलाने का प्रयास है।

उन्होंने रेलवे स्टेशन में यात्रियों को साथ ही बाहर सो रहे रिक्शा चालक और मजदूरों को कंबल दिए वहीं दूसरी ओर सुपरमार्केट और यूनियन बैंक के आसपास दुकानों के बाहर सोने वाले पल्लेदार वा रिक्शा चालकों को कंबल वितरित किए ।