रायबरेली-अधिकारियों के दावे हवा हवाई, जलभराव से बढ़े संचारी रोग फैलाव के आसार

रायबरेली-अधिकारियों के दावे हवा हवाई, जलभराव से बढ़े संचारी रोग फैलाव के आसार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-डलमऊ - प्रदेश मे सीएम योगी जहां जलभराव व बारिश के पानी के निकास के सम्बंध में कड़े दिशानिर्देश जारी कर चुके हैं वहीं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस सम्बंध में कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी जारी कर रखी है मगर डलमऊ तहसील क्षेत्र में दीनशाह गौरा ब्लाक में कर्मचारियों की मनमानी व अनदेखी के कारण हालत अति खराब हैं, दीनशाह गौरा विकास खण्ड में अधिकारियों के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं,मामूली बारिश में ग्राम सभाओं में हो रहे जलभराव की खराब स्थिति के कारण एक तरफ लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है वहीं दूसरी तरफ जलभराव में बड़ी संख्या मे मच्छर व अन्य कीटाणु उत्पन्न होने से कई बीमारियों के भी फैलने के खतरे बढ़ रहे हैं, सरकार जहाँ संचारी रोग रोकने के लिये दिन रात कटिबद्ध हैं वहीं दीनशाह गौरा ब्लाक के थुलरई गांव में जलभराव की तस्वीर सरकारी दावों की पोल खोल रही है। विकास खण्ड के थुलरई गांव में ग्रामीणों तेज बहादुर, संतोष कुमार, देवेश वर्मा आदि ने बताया कि मामूली बारिश में जलभराव हो जाता है जिसके कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाता है, कई बार सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एप पर भी शिकायत की गयी मगर ग्राम विकास अधिकारी 4 वर्षों से सिर्फ एक ही आख्या लगा देते हैं कि कार्ययोजना में शामिल कर जलभराव की समस्या दूर की जाएगी, मगर आजतक इस समस्या का निदान नही हो सका है, सफाई कर्मी भी उसी जगह सफाई करके फोटो खींचकर वापस चले जाते हैं जहां से नाली साफ रहती है, चोक नालियों की तरफ किसी का ध्यान नही जाता है, अब जिलाधिकारी महोदय से ही शिकायत निस्तारण की उम्मीद बची है।