रायबरेली-शशीकांत त्रिवेदी बने रायबरेली के नए जिला मीडिया प्रभारी

रायबरेली-शशीकांत त्रिवेदी बने रायबरेली के नए जिला मीडिया प्रभारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

राष्ट्रीय परशुराम सेना गौ रक्षा दल ने संगठन विस्तार की दिशा में बढ़ाया कदम

रायबरेली-राष्ट्रीय परशुराम सेना गौ रक्षा दल की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में संगठनात्मक विस्तार के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के पश्चात प्रदेश महासचिव अंकित पाण्डेय की अनुशंसा पर शशीकांत त्रिवेदी को जिला मीडिया प्रभारी,रायबरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई।संगठन ने इस नियुक्ति को आगामी कार्ययोजनाओं को गति देने वाला कदम बताया है।नियुक्ति की औपचारिक घोषणा होते ही राष्ट्रीय,प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों ने शशीकांत त्रिवेदी को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं।पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि शशीकांत त्रिवेदी अपनी सक्रियता,अनुभव एवं संगठनात्मक प्रतिबद्धता के बल पर जिले में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा मीडिया समन्वय को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे।बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों,गौ संरक्षण से संबंधित योजनाओं और जिले में जनसंपर्क अभियान को तेज करने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि नयी जिम्मेदारियों के साथ संगठन की गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।संगठन ने उम्मीद जताई है कि नव-नियुक्त जिला मीडिया प्रभारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और कर्मठता के साथ करते हुए संगठन के उद्देश्यों को मजबूत आधार प्रदान करेंगे।