PCS-J 2022 का अंतिम परिणाम जारी, फिर महिलाओं मे मारी बाजी, देखे लिस्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार को पीसीएस जे 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. जारी परिणाम की सूची में कुल 302 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. जिसमें से 165 महिलाएं व 137 पुरुष अभ्यर्थी हैं. चयनित अभ्यर्थियों की सूची में टॉप 10 में 6 महिलाएं हैं. इस परीक्षा नें कुल 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से महज 302 लोगों को सफलता मिली है.
देखें UPPSC द्वारा जारी PCS-J के सफल अभ्यर्थियों की सूची