रायबरेली- जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को गाँव पिता पुत्र और उसकी बहू ने किया जानलेवा हमला

रायबरेली- जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को गाँव पिता पुत्र और उसकी बहू ने किया जानलेवा हमला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को गाँव पिता पुत्र और उसकी बहू ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। गाँव के लोगों ने बीच बचाव किया किन्तु तबतक पीड़िता घायल हो चुकी थी। घायल अवस्था में ही पीड़िता कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
      कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर गांव निवासी रीता देवी ने आरोप लगाया है कि वह बुधवार को घर से अपने जानवरों को पास के ही बाग में चराने ले जा रही थी। आरोप है कि तभी पड़ोस के पिता पुत्र उसकी बहू ने गाली गलौज करते हुए उसे लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों पर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उससे भूमि विवाद को लेकर रंजिश रखते हैं इसी के चलते आरोपियों ने मारपीट की है।पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी