JCB की चपेट में आने से 'नाग' की मौत, घायल 'नागिन' ने नहीं छोड़ा साथ; फन फैलाए वहीं बैठी रही

JCB की चपेट में आने से 'नाग' की मौत, घायल 'नागिन' ने नहीं छोड़ा साथ; फन फैलाए वहीं बैठी रही

-:विज्ञापन:-

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले छतरी गांव में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई. नाग की मौत के बाद घायल नागिन उसके पास बैठी रही

ध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले छतरी गांव में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई. नाग की मौत के बाद घायल नागिन उसके पास बैठी रही

17 साल से रह रहे थे एक साथ

सलमान पठान ने कहा कि नाग-नागिन इस इलाके में पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे. ठंड के मौसम में ये जमीन के अंदर रहते हैं. नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि नागिन के व्यवहार से स्पष्ट है कि उसे नाग की मौत का गहरा सदमा लगा है.

इससे पहले भी ऐसे हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. सर्पमित्र सलमान पठान ने कहा कि नाग की अपेक्षा नागिन अपने साथी को लेकर ज्यादा संवेदनशील होती है. यही वजह है कि नागिन नाग के शव को छोड़कर कहीं भी जाने का तैयार नहीं है.