रायबरेली-एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की दो यूनिटों में आई खराबी ,710 मेगावाट का उत्पादन ठप

रायबरेली-एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की दो यूनिटों में आई खराबी ,710 मेगावाट का उत्पादन ठप

-:विज्ञापन:-

  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार-रायबरेली,एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना के बुरे दिन चल रहे हैं। आए दिन यूनिटों में हो रही खराबी के कारण विद्युत उत्पादन बुरी तरह प्रभावित है। जिसके कारण राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाहार परियोजना का प्रदर्शन काफी कमजोर हो गया है ।रविवार की रात परियोजना की दो यूनिटों तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है ।जिसके कारण 710 मेगावाट का उत्पादन प्रभावित हुआ है । जबकि 210 मेगावाट की एक यूनिट एक माह से खराबी के कारण बंद चल रही है ।
       ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष से एनटीपीसी के ऊंचाहार परियोजना की यूनिटों में तकनीकी खराबी आ रही है। इस खराबी के कारण लगातार यूनिटें ट्रिप हो रही है ।जिसके चलते विद्युत उत्पादन बुरी तरह प्रभावित है। यूनिटों की खराबी के कारण परियोजना का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन भी काफी कमजोर हो गया है ।कभी 96 फ़ीसदी प्लांट लोड फैक्टर (पीएफ) अर्जित करने वाली ऊंचाहार परियोजना का वर्तमान में  50 फीसदी पीएलएफ से भी नीचे आ गया है। रविवार की रात 500 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट संख्या 6 के ब्वायलर ट्यूब में रिसाव हो गया। यह रिसाव इतना बढ़ गया कि यूनिट को बंद करना पड़ा है। इसी के साथ 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट संख्या 5 में भी तकनीकी खराबी आ गई है। इस खराबी के चलते इस यूनिट को भी बंद करना पड़ा है। इससे पूर्व 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या दो तकनीकी की खराबी के कारण विगत करीब एक माह से बंद चल रही है ।इस प्रकार से कुल 920 मेगावाट का विद्युत उत्पादन तकनीकी खराबी के चलते इस समय ठप है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से परियोजना की यूनिटें बंद हुई है , उन्हे जल्द चलाने की कोशिश की जा रही है ।