रायबरेली-प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए- प्रमुख सचिव

रायबरेली-प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए- प्रमुख सचिव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य को समय से पूरा कराए

रायबरेली- प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ०प्र० शासन/ नोडल अधिकारी जनपद रायबरेली सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध फ्लैगशिप योजनाओं, विकासकार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
    बैठक में प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुवे निर्देश दिए गए कि स्थायी पात्रता सूची तैयार करवाते समय यह सुनिश्चित कराया जाए कि सर्वे में किसी भी पात्र लाभार्थी का नाम छुटने न पाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि शतप्रतिशत पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाया जाएं। निराश्रित गोवंश की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि शतप्रतिशत निराश्रित गोवंशो को संरक्षित कराया जाएं। सभी गौशालाओं में ठंड के मौसम को देखते हुवे हवा से बचाने हेतु शेड को चारों तरफ से कवर्ड कराया जाए। मृत गोवांशो का उचित प्रकार से निस्तारण कराया जाए। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिलाया जाए, दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड प्राथमिकता से जारी कराए जाए, जिससे उनको सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुवे निर्देशित किया गया कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, खराब ट्रांसफॉर्मरों को नियति समय के अन्तर्गत रिप्लेस कराया जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आपरेशन कायाकल्प, पीएम आवास शहरी, पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
        प्रमुख सचिव ने समीक्षा करने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीयवर्ष के तीन माह से बचे है, सभी संबंधित विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य को समय से पूर्ण कराए, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचना सुनिश्चित कराए।
         बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।


*प्रमुख सचिव ने विभिन्न निर्माणाधीन विकास परियोजनों का स्थलीय निरीक्षण किया*

    प्रमुख सचिव ने एम्स में निर्माणाधीन 100 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक व राणा बेनी माधव की स्मृति में निर्माणाधीन आडिटोरियम एवं पुस्तकालय का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उहोंने इंदिरा उद्यान में वृक्षारोपण अभियान (एक पेड़ मां के नाम) में रोपित किए गए वृक्ष का निरीक्षण कर देखा।