रायबरेली- ऊंचाहार के अलीगंज मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

रायबरेली- ऊंचाहार के अलीगंज मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ऊंचाहार में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीएचसी ऊंचाहार में तैनात डॉक्टर महमूद अख्तर ने बताया कि मृतक की पहचान अलीगंज निवासी अरुण के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अरुण मुंबई में एक कैंटीन में मजदूरी का काम करता था।मृतक के पिता रामबहादुर एनटीपीसी के चिन्मया विद्यालय में स्वीपर के पद पर कार्यरत हैं। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि फांसी लगाने का कारण अभी नहीं पता चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।