रायबरेली- ऊंचाहार में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई जाने कहाँ और कैसे,,,,?

रायबरेली- ऊंचाहार में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई जाने कहाँ और कैसे,,,,?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी 




 ऊंचाहार-रायबरेली- लम्बे समय से संचालित पनीर और मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। 
       आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का निर्देश मिलते ही खाद्य विभाग अलर्ट मोड पर चल रहा है । 
डीएम हर्षिता माथुर के कुशल मार्गदर्शन व् अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार के निर्देशन पर खाद्य विभाग की टीम ने ऊंचाहार क्षेत्र के उमरन बाजार के निकट मसौदाबाद गाँव स्थित राधा डेयरी एंड मिल्क प्रोडक्ट्स फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही की है, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने करीब डेढ़ कुंतल नकली पनीर व 2 कुंतल दूषित दूध नष्ट कराया है। दूषित पनीर व परिसर में साफ सफाई समेत कई मानक न पूरे होने पर लाइसेंस निरस्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सहायक आयुक्त आईई चेतराम प्रजापति को संस्तुति पत्र भेजा है। दूध और पनीर के नमूने लिए गए हैं,।
गुरुवार की शाम 5 बजे जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेफाली रस्तोगी ने बताया कि उमरन बाजार के आगे मसौदाबाद गाँव के पास स्थित राधा डेयरी एंड मिल्क प्रोडक्ट्स को चिन्हित कर टीम के साथ निरीक्षण किया गया। दूध का नमूना भरा गया है। खराब पनीर मौके पर ही नष्ट कराई गई है। फैक्ट्री का मानक पूरा न होने पर उनका लाइसेंस निरस्त करने की उच्च अधिकारी को संस्तुति की गई है। छापेमारी के दौरान सीएफएसओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव,  एफएसओ कंचनलता तिवारी टीम में शामिल रहीं।